#महोगनी, #सागवान, #गम्हार, #चंदन आदि कई पेड़ हैं जिनकी खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर पाए हैं। ये पेड़ न सिर्फ अच्छा मुनाफा देते हैं बल्कि कम देखभाल और कम लागत में इनकी खेती की जा सकती है। हालांकि इस #पेड़ की खेती में 10 से 12 साल का लंबा धैर्य भी किसानों को रखना होता है।
👉 www.greenindiabiotech.in