BPSC : Essay Course
अब आप दृष्टि आईएएस के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों से सीख सकते हैं निबंध लेखन के गुर।
#कक्षाएँ आरंभ : 05 अक्तूबर, 2023 से
#मोड : लाइव ऑनलाइन (दृष्टि लर्निंग ऐप द्वारा)
#कोर्स की वैधता : बैच शुरू होने से 1 वर्ष तक
#इस कोर्स में शामिल हैं 50+ कक्षाएँ जिनमें निबंध लेखन कला के सभी पक्षों (जैसे विषय को समझना, रूपरेखा बनाना, भूमिका व निष्कर्ष लिखना आदि) को एकदम आधारभूत स्तर से समझाकर अभ्यास भी कराया जायेगा। इन कक्षाओं को ठीक से करने के बाद आपको बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में निबंध लेखन में दिक्कत नहीं होगी। इन कक्षाओं से परीक्षा की तैयारी तो होगी ही, साथ ही किसी भी विषय के विश्लेषण का कौशल भी विकसित होगा।