मानसिक रोगों को कैसे पहचानें?
किसी व्यक्त्ति के मानसिक रोग से ग्रस्त होने के सूचक हैं:
1) व्यक्त्ति के सामान्य विचारों, भावनाओं व व्यवहार में धीरे धीरे या अचानक बदलाव।
2) लम्बे समय तक इस बदलाव का जारी रहना।
3) व्यक्त्ति की दिनचर्या, कामकाज, रोजगार व आपसी संबंधों का प्रभावित होना।
मानसिक रोगों के लक्षण केवल मानसिक ही नहीं, शारीरिक भी होते हैं, क्योंकि सभी शारीरिक प्रतिक्रियाए मस्तिष्क द्वारा ही नियंत्रित होती है।
Dr Satish Kumar
MBBS, MD Psychiatry (AIIMS Delhi)
Ex-Research Officer (NDDTC AIIMS)
For details:-
Whatsapp 9711174678
Call 9599091638
'Happy to help you'